Happy Friendship Day

happy friendship dayदूसरी भाषाओं में भी जाने दोस्त का मतलब 

दूसरी भाषाओं में भी जाने दोस्त का मतलब !

नमस्कार दोस्तों !
आज मैं आपलोगो को एक ऐसी Website के बारे में बताने जा रहा हु, जहाँ आपलोग जानेंगे की दूसरी भाषाओ में दोस्त को क्या कहते है। इस Friendship Day पर दोस्तों को क्या Gift दे सकते हैं, यह भी जान सकते हैं। इस Website पर तुम यह जान सकते हो की अन्य देशों में दोस्त को क्या कहतें हैं. इसमें मुख्य रूप से चाइनीज़, अल्बानियन, अफ्रीकन, डच, डेनिश, जर्मन, Indian, आयरिश आदि अन्य भाषाओं के बारे में जानकारी दी गयी है। 


सचे और अच्छे दोस्तों के बारे  गया है - Friends are God Gift . बात अगर बचपन की दोस्ती की हो, तो यह सबसे मजबूत डोर मानी जाती है. इसी दोस्ती के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है - International Friendship Day . तो क्यों न हर बार से अलग इस बार इस दिन को कुछ खास बनाया जाये, ताकि अपने दोस्तों का साथ हमें हमेशा यूं ही गुदगुदाता रहे.


 www.kidsgen.com


dost ka matlab

 Happy Friendship Day 2016


Facts जाने

इस Section में Friendship Day के बारे में कुछ Facts दिए दिये गये है ,जैसे इसकी शूरूआत कहाँ हुई, कैसे हुई , और यह क्यों मनाया जाता है. विश्व में Friendship Day किस तरह से मनाया जाता है इसके बारे में इस Section से तुम Update हो सकते हो ।  

Stories पढ़े 

इस Section में दोस्ती से जुडी कई Stories है , जिन्हें पढ़कर आपलोग दोस्ती के मायने को समझ सकते है. दोस्ती कैसे निभाई जाये और सफल दोस्ती का राज क्या है, इन विषयों पर कहानियां दी गयी है. इस Section में Two Frogs, Friendship Forever, A True Friend जैसी कहानियाँ दी गयी है.

Games Section

इस Section में आपलोग दोस्तों के साथ मिलकर Game खेल सकते हैं. इसमें Earth Adventure, Hexa X play Online, Royal Defenc, Last Had, Kaili Green जैसे कई Game हैं। 

Happy Friendship Day

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल ravijitendra19@gmail.com पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)

इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "Tech World" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Emaiमें पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !

ये भी पढे : 

  1. "Tech World" का शुभारम्भ ! 
  2. QR Code क्‍या होता है ?
                                           प्रस्तुति : Prashant Kumar Sahni :)                                        Taknikworld.blogspot.com