खेल के साथ बढाओ अपना Word Power
नमस्कार दोस्तों !
आज के मेरे इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आज मैं आपलोगों को एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जहाँ आपलोग ढेर सारे गेम खेल ही सकते हो, साथ ही अपने वर्ड पावर को भी बढ़ा सकते हो। इस वेबसाइट का नाम है !
Freegamesforkids.com
Barbie Games
Coloring Games
इस सेक्शन में रंग-बिरंगे चित्र बनाये गए हैं, उसमे अपनी इच्छा अनुसार रंग भर सकते हो। रंग भरने के बाद तुम इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हो। इस सेक्शन में कलरिंग बुक, स्नोवाइट, डोरा कलरिंग, विंक्स कलरिंग, एरियल कलरिंग और भी कई गेम है ।
इस सेक्शन में तुम अपना घर सजाना और सामान को सही जगह पर रखना सीख जाओगे। इससे मम्मी पापा को भी आराम मिलेगा और तुम्हे भी अपना हर सामान सही जगह पर मिलेगा। इस सेक्शन में माय न्यू टाउन, ट्री हाउस डेकोरेटिंग, हाउस डेकोरेशन, स्टडी रूम डेकोरेशन, माय न्यू रूम डेकोरेशन, इंटीरियर डेकोरेशन, जोजोज वेडिंग जैसे कई गेम है।
इस सेक्शन के अंदर पज़ल सॉल्व करने के कई ऑप्शन दिए गए हैं। इस सेक्शन में टॉम & जेरी पज़ल, एनिमल मेमोरी, फ्रोजेन जिगसॉ, रेल रश और डॉल सेक्शन में रंग-बिरंगी गुड़ियों के साथ खेलने का भी अवसर मिल पायेगा।
यह सेक्शन छोटे बच्चों के लिए है। जिसमें जिगसॉ, कलरिंग बुक, ड्राइंग बनाना, ABC Tower, उकनमल ड्रेसअप और डोरा एडवेंचर्स जैसे कई गेम हैं। ABC TOWER में बच्चे आसानी से लिखना, बोलना और पहचानना भी सीख जायेंगे।
Decorating Game
Puzzle & Doll Games
यह सेक्शन छोटे बच्चों के लिए है। जिसमें जिगसॉ, कलरिंग बुक, ड्राइंग बनाना, ABC Tower, उकनमल ड्रेसअप और डोरा एडवेंचर्स जैसे कई गेम हैं। ABC TOWER में बच्चे आसानी से लिखना, बोलना और पहचानना भी सीख जायेंगे।
Other People are reading
प्रस्तुति : Prashant Kumar Sahni :) 11 September 2016 Taknikworld.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ !