कहानियों की रोचक दुनिया
बच्चो को कहानियां बहुत ही पसंद होती हैं। आज मैं आपलोगों को एक ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं, जहाँ आपलोगों को कई रोचक कहानियां मिलेंगी। इस वेबसाइट का नाम है Magic Keys. इसमें हर उम्र के बच्चो के लिए अलग-अलग सेक्शन दिये हैं।Www.Magickeys.Com/Books
इस वेबसाइट पर तुम अपनी मन-पसंद कहानियों को पढ़ सकते हो। उसके बाद अपने दोस्तों को सुना सकते हो। इसमें दो सेक्शन है- Books For Young Child और Books For Older Children.
Young Child
इस सेक्शन में छोटे बच्चों के लिए कई कहानियां दी गई हैं, वो भी आकर्षक फोटो के साथ। इन्हें देख कर बच्चे उनकी और खिंचे चले आयेंगे। इसमें The Little Jinjarbed Man, The Brave Monkey Pirate, The Winner Dog Magnet कहानिया है। इस वेबसाइट में कुछ कहानियां हैं, जो Audio-Video Form में है- The Farm Animal, Pirates Treaser, The Bitawa Bird. इसमें अल्फाबेट और काउंटिंग स्टोरी भी है।
ये सभी कहानियां आइफ़ोन एप्प पर भी उपलब्ध हैं। द लिटिल जिंजरब्रेड मेन नयी कहानी आयी है, इसमें एक बूढ़ी औरत की कहानी है, जिसे जिंजरब्रेड बनाना बहुत अच्छा लगता है। उसके जिंजरब्रेड से इतनी खुशबु आती है कि बच्चे देखने के लिए खिंचे चले आते थे कि इतनी अच्छी खुशबु कहाँ से आ रही है। वह उन्हें खिलाती हैं।
एक दिन उसने जिंजरब्रेड मेन बनाया उसे अच्छी तरह से सजाया और खिड़की के पास रख दिया। उधर से आवाज आयी-उठो-उठो मेरे साथ आओ। सब देखने लगे कि आख़िरकार आवाज कहाँ से आ रही है। यह आवाज थी सुन्दर सी दिखने वाली तितली की। इसी तरह से जिंजरब्रेड की पूरी कहानी है।
For Older Children
Other People are reading
प्रस्तुति : Prashant Kumar Sahni :) 19 September 2016 Taknikworld.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ !